SIR जागरूकता के लिए पूजा शुक्ला की पदयात्रा
03-12-2025
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता एवं उत्तर विधानसभा प्रभारी/पूर्व प्रत्याशी सुश्री पूजा शुक्ला ने सोमवार को वार्ड हुसैनाबाद, दौलतगंज और मल्लाहीटोला में SIR जागरूकता अभियान के तहत पदयात्रा की।पदयात्रा के दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की, उनकी समस्याएँ सुनीं और SIR से जुड़ी परेशानियों के समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही लोगों को सही तरीके से फॉर्म भरने की जानकारी भी दी।सुश्री पूजा शुक्ला ने जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हुआ है तथा नए वोटरों से फॉर्म-6 भरने की अपील की।अभियान के दौरान पार्षद गुलशन अब्बास, निसार अहमद, संजय शर्मा, अफ़सर जहाँ, अकरम समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे
संवाददाता *ऋषियादव