लखनऊ में परिवहन मुख्यालय में तैनात एक महिला कंडक्टर ने ड्राइवर पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है। महिला कर्मी का आरोप है कि शराब के नशे में ड्राइवर कॉल करके आपत्तिजनक बातें करता है। विरोध करने पर धमकी देता है। पीड़ित ने वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला कंडक्टर ने बताया कि मंगलवार को परिवहन निगम मुख्यालय के बैंक में थी। तभी ड्राइवर का फोन आया। फोन उठाते ही साफ लग रहा था कि वह शराब के नशे में है। इसके बाद वह बार-बार फोन करता रहा और अश्लील बातों के साथ बदतमीजी करता रहा।
डिपो लौटकर पूरी बात सहयोगी को बताई
महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ड्राइवर ने फोन पर आपत्तिजनक बातें करते हुए कहा कि बाबू सोना एक किस दे दो, बस को उसी तरह सजाएगा जैसे वह 'काजल-बिंदी-लिपस्टिक लगाती हैं। डिपो लौटकर पूरी बात अपने सहयोगी संविदा चालक को बताई।
रोडवेज अफसर से की शिकायत
आरोप है कि ड्राइवर ने सहयोगी चालक से भी गाली-गलौज करते हुए धमकी देते हुए कहा कि जो उखाड़ना है, उखाड़ लो मैं नहीं मानने वाला। पीड़ित महिला कर्मचारियों ने इस मामले की लिखित शिकायत विभागीय अफसर से की है और आरोपी ड्राइवर के खिलाफ वजीरगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया है।